DMCA.com Protection Status

40 Best Inspirational Quotes by Amrita Pritam | Amrita Pritam Quotes

Inspirational Quotes by Amrita Pritam: Amrita Pritam was an Indian novelist, essayist and poet, who wrote in Punjabi and Hindi. She is considered the first prominent female Punjabi poet, novelist, essayist and the leading 20th-century poet of the Punjabi language, who is equally loved on both sides of the India–Pakistan border.

अमृता प्रीतम का जन्म पाकिस्तान के गुजरांवाला में 31 अगस्त 1919 को हुआ था। निधन 31 अक्टूबर 2005 को हुआ। Reference https://en.wikipedia.org/. Inspirational Quotes by Amrita Pritam

Amrita Pritam Quotes in Hindi

झूट के रास्ते पर बेहद फिसलन है

जाने किस समय किस अहसास का पैर फिसल जाये

amrita pritam love quotes in hindi | amrita pritam quotes hindi | amrita pritam best lines in hindi

 

मैं दिलके एक कोने में बैठी हूँ

तुम्हारी याद इस तरह आयी

जैसे गीली लकड़ी मे से

गहरा और काला धुवा उठता है👮‍♂️

 

रब बक्शे, न बक्शे

उसदी रजा

असी यार नू

सजदा कर बैठ।

 

मेरी रात जग रहीहै

तेरा ख्याल सो गया।

Amrita Pritam Love Quotes in Hindi

सपने- जैसे कोई भट्टियां है

हर भट्टी में आग झोंकता हुवा

मेरा इश्क मजदूरी करता है।

तेरा मिलना ऐसा होता है

जैसे कोई हथेली पर

एक वक्त की रोज़ी रखदे।️

Amrita Pritam Love Quotes in Hindi

पैर खोलो तो धरती अपनी है

पंख खोलो तो आसमान….

 

परछाईंयोंको पकड़ने वालो

छाती में जलती हुवी आग की

परछायी नहीं होती।

 

कुछ ख्वाहिशे बारिश की

उन बूंदो की तरह होतीहै

जिन्हे पानेकी चाहतमे

हटेलियाँ तो भीग जाती है।

मगर हाथ हमेशा खली रहते है……

 

दीवाने पैन के अंतिम शिखर पर

पैर रखकर खड़ा नहीं रहा जा सकता

पैरों पर बैठने के लिए

धर्तिका टुकड़ा चाहिए…

 

एक हद मुल्क की,

और नाप कर देखो

एक हद इल्म की

एक हद इश्क की

और फिर बताना

किसी हद कहा है…

 

कभी कभी मौत भी

जब एक किताब लिखती है

तो जिंदगीसे

एक भूमिका लिखवाने के लिए जाती है।

 

इश्क फले तो फले ऐसा

सदियों तक फलता जाये

इश्क जले तो जले ऐसा

जिंदगी के बाद भी जिंदगियां महकाएं।

 

जहाँ भी आज़ाद रूह की झलक पड़े

समझना वह मेरा घर है।

 

देह कभी दुल्हन नहीं बनती

रूह कभी विधवा नहीं होती।

 

मैंने ख़ामोशी को लफ्ज दिए

तुमने लफ्जों को ही खामोश कर दिया।

 

तुम्हारा नाम छाला बन गया है जीभ पर

दुखता है जभ भी कुछ कहती हूँ।

Amrita Pritam Quotes in English

In the blink of an eye everything can change.

So forgive often and love with all your heart

You may never know when you may not have

that chance again.  Inspirational Quotes by Amrita Pritam

Amrita Pritam Quotes in English

“Many stories are not written on Paper,

But they are written on the bodies and minds of women.”

 

“When a man denies the power of women,

he is denying his own subconscious”.

Amrita Pritam Quotes Hindi

धरती का दिल धड़क रहा है

सुना है आज टहनियों के घर

फूल मेहमान हुए हैं

तेरा मिलना ऐसे होता है

जैसे कोई हथेली पर

एक वक़्त की रोजी रख दे—अमृता प्रीतम

 

जहाँ भी

आज़ाद रूह की झलक पड़े

समझना वह मेरा घर हैअब सूरज रोज वक़्त पर डूब जाता है

और अँधेरा रोज़ मेरी छाती में उतर आता है.- अमृता प्रीतम

Amrita Pritam Quotes

वह देख! परे सामने उधर

सच और झूठ के बीच

कुछ ख़ाली जगह हैतड़प किसे कहते हैं,

तू यह नहीं जानती

किसी पर कोई अपनी

ज़िन्दगी क्यों निसार करता है-अमृता प्रीतम

Amrita Pritam quotes

मैं उस वक़्त का फल हूँ

जब आज़ादी के पेड़ पर

बौर पड़ रहा थातू अपना बदन भी उतार दे

उधर मूढ़े पर रख दे, कोई खास बात नहीं

बस अपने अपने देश का रिवाज़ है —अमृता प्रीतम

 

आँखों में कंकड़ छितरा गए

और नज़र जख़्मी हो गई

कुछ दिखाई नहीं देता

दुनिया शायद अब भी बसती हैपर यादों के धागे

कायनात के लम्हे की तरह होते हैं——अमृता प्रीतम

Amrita Pritam Quotes on Love in Hindi

उसने तो इश्क की कानी खा ली थी

और एक दरवेश की मानिंद उसने

मेरे श्वाशों कि धुनी राम ली थीतुम्हारी याद इस तरह आयी

जैसे गीली लकड़ी में से

गहरा और काला धूंआ उठता है

 

मेरी सेज हाज़िर है

पर जूते और कमीज़ की तरह

तू अपना बदन भी उतार दे

उधर मूढ़े पर रख दे

कोई खास बात नहीं

बस अपने अपने देश का रिवाज़ है

 

चिंगारी तूने दी थी

यह दिल सदा जलता रहा

वक़्त कलम पकड़ कर

कोई हिसाब लिखता रहा

 

फिर बरसों के मोह को

एक ज़हर की तरह पीकर

उसने काँपते हाथों से

मेरा हाथ पकड़ा

चल क्षणों के सिर पर

एक छत डालें

वह देख परे सामने उधर

सच और झूठ के बीच

कुछ ख़ाली जगह है

 

यह जो एक घड़ी हमने

मौत से उधार ली है

गीतों से इसका दाम चुका देंगे।

 

मैं चुप शान्त और अडोल खड़ी थी

सिर्फ पास बहते समुन्द्र में तूफान था

फिर समुन्द्र को खुदा जाने क्या ख्याल आया

उसने तूफान की एक पोटली सी बांधी

मेरे हाथों में थमाई और

हंस कर कुछ दूर हो गया

 

जोपलबीतचुकेहैं,

वेशरीरपरपहनेहुएकपड़ोंकीतरहनहींहैं।

वेशरीरपरतिलबनजातेहैं।

वेजीभसेकुछनहींकहते,

बसशरीरपरचुपचापलेटेरहतेहैं।

Amrita Pritam Quotes on Love

“Love is not like a thunderbolt, it is like the air, silent but always around you.”

“In the garden of love, the flowers of patience bloom.”

“Love is not a compromise; it is a celebration of two souls dancing to the rhythm of their hearts.”

“True love is not about possession; it is about freedom and understanding.”

“Love is the only force capable of transforming an enemy into a friend.”

Emotional Amrita Pritam Quotes

“Emotions are the silent echoes of the heart, resonating in the corridors of our solitude.”

“In the realm of emotions, words often falter, leaving only the language of tears to convey the unspoken.”

“Each tear carries a story, and when they fall, they write poetry on the pages of our pain.”

“Emotions are the brushstrokes that paint the canvas of our souls, creating a masterpiece of joy and sorrow.”

“The heart speaks a language that only emotions can comprehend, a dialect that transcends the limitations of mere words.”

“Emotional landscapes are sculpted by the chisel of experience, carving valleys of resilience and peaks of vulnerability.”

Quotes of Amrita Pritam

“Words are the threads that weave the fabric of our existence, stitching together the stories of our hearts.”

“In the tapestry of life, every knot and tangle is a chapter waiting to be unfolded.”

“Courage is not the absence of fear but the triumph over it, a dance with the shadows that eventually leads us to the light.”

“The pen is a bridge between the seen and the unseen, a vessel that carries the whispers of the soul onto the paper.”

“Life is a poem written in the ink of time, each stanza a reflection of our choices and the verses echoing our journey.”

“To love is to embrace vulnerability, for it is in our fragility that we discover the strength to endure.”

“If you want to be useful in the world, you have to be like a river-continuously flowing.” “Dreaming is a form of thinking.”. Inspirational Quotes by Amrita Pritam

3 thoughts on “40 Best Inspirational Quotes by Amrita Pritam | Amrita Pritam Quotes”

  1. Pingback: bangkok tattoo

Comments are closed.